मॉक ड्रिल से पहले फोन में ऑन कर लें यह सेटिंग

अमर उजाला

Tue, 6 May 2025

Image Credit : अमर उजाला

देशभर में मॉकड्रिल की तैयारी चल रही है। पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के चलते सरकार ने 7 मई को कई राज्यों में मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए हैं। 

Image Credit : पुलिस विभाग

मॉक ड्रिल के तहत आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रशिक्षण होगा। युद्ध या आपदा की स्थिति में पहले मॉक ड्रिल की जाती है। 

Image Credit : अमर उजाला

आपात स्थिति के लिए सरकार की ओर से एक अलर्ट भी जारी होता है जो कि सभी मोबाइल पर भेजा जाता है लेकिन इसे पहले ऑन करना होता है।

Image Credit : अमर उजाला

आपको याद हो तो साल 2023 में सरकार ने इसका ट्रायल भी किया था जब अक्तूबर में लोगों के फोन पर अचानक से इमरजेंसी अलर्ट बजने लगे थे।

Image Credit : अमर उजाला

वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट, न केवल प्राकृतिक आपदाओं जैसी स्थितियों में बल्कि युद्ध या अन्य प्रकार की आपात स्थितियों के दौरान भी उपयोगी साबित हो सकता है।

Image Credit : अमर उजाला

यह अलर्ट जारी करके आम लोगों को सावधान किया जाता है। सभी फोन में यह अलर्ट डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है, लेकिन आपके फोन में यह सेटिंग ऑन नहीं है तो इसे ऑन कर लेना चाहिए।

Image Credit : Adobe Stock

आईफोन यूजर्स को फोन की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है और Government Alerts को ऑन करना है।

Image Credit : अमर उजाला

वहीं एंड्रॉयड फोन में इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाना है फिर Safety and Emergency पर क्लिक करना है। अब यहां से इमरजेंसी SOS अलर्ट्स वाले टॉगल को ऑन कर दें। 

Image Credit : अमर उजाला

बिना फेस दिखाए YouTube से कमाएं पैसे, जान लीजिए तगड़ा ट्रिक

FREEPIK
Read Now