अमर उजाला
Sun, 6 July 2025
क्या आपने कभी सोचा है कि जब आप Google खोलें तो वहां गूगल की जगह आपका नाम लिखा दिखे?
दरअसल, ये काम करने के लिए आपको कोडर बनने की जरूरत नहीं, बल्कि एक ट्रिक से काम चल जाएगा।
इसके बाद आपकी सर्च में गूगल के जगह आपका नाम आएगा. आप अपने दोस्तों को भी ये ट्रिक बता सकते हैं।
Chrome यूज करते हैं तो आपको My Google Doodle नाम का एक Chrome Extension इस्तेमाल करना है।
इसके लिए आपको Chrome Web Store से My Google Doodle टाइप और सर्च कर एक्सटेंशन एड करना है।
इंस्टॉल होने के बाद क्रोम ब्राउजर में ऊपर राइट साइड में आपको एक्सटेंशन का आइकन दिखेगा। उस पर क्लिक करने से एक बॉक्स खुलेगा।
इसी बॉक्स में आपको अपनी पसंद का शब्द जैसे कोई नाम लिखना है। जो लिखेंगे वही Google की जगह दिखाई देगा।
अब जब भी आप www.google.com खोलेंगे, वहां Google की जगह आपका दिया गया नाम दिखेगा।
टैलेंट है तो करें ये काम, 2025 में Telegram से होगी मोटी कमाई!