आधार को लॉक करना है बहुत जरूरी, UIDAI ने बताए तरीके

अमर उजाला

Fri, 28 February 2025

Image Credit : अमर उजाला

आज के समय में आधार कार्ड को लॉक रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि किसी भी वक्त आपके आधार का गलत इस्तेमाल हो सकता है।

Image Credit : अमर उजाला

यह फीचर ताले की तरह काम करेगा, जिसे कोई भी बाहरी व्यक्ति अनलॉक नहीं कर पाएगा और ना ही इस्तेमाल कर पाएगा।

Image Credit : अमर उजाला

आधार नंबर लॉक करने के लिए कार्ड धारक को 1947 पर GETOTP लिखकर एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद धारक के फोन पर ओटीपी आएगा।

Image Credit : अमर उजाला

ओटीपी मिलने के बाद कार्ड आपको LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर मैसेज भेजना होगा। अब इसके बाद नंबर लॉक हो जाएगा। 

Image Credit : अमर उजाला

रजिस्टर मोबाइल नंबर से GETOTP आधार नंबर लिखकर ओटीपी हासिल करना होगा। आपको बता दें कि इसके लिए भी 1947 नंबर इस्तेमाल किया जाएगा। 

Image Credit : Adobestock

6 अंकों वाला ओटीपी मिलने के बाद UNLOCKUID आधार नंबर और ओटीपी लिखने के बाद मैसेज भेजना होगा। इतना करने के बाद आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।

Image Credit : play store

आधार लॉक हो जाने के बाद हैकर्स भी आपकी अनुमति के बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं कर सकेंगे

Image Credit : अमर उजाला

कैसे कम करें स्क्रीन टाइम, जानें कुछ आसान टिप्स

AdobeStock
Read Now