अमर उजाला
Mon, 26 January 2026
हुंडई मोटर की कोरियाई मजदूर यूनियन ने कारखानों में AI से चलने वाले ह्यूमनॉइड रोबोटों की तैनाती का विरोध किया है। यूनियन का कहना है कि बिना बातचीत और सहमति के रोबोटों को उत्पादन लाइन में काम करने नहीं दिया जाएगा।
करीब 40 हजार सदस्यों वाली यूनियन ने साफ कहा है कि मजदूरों और प्रबंधन के बीच समझौता होने से पहले किसी भी रोबोट की तैनाती मंजूर नहीं होगी।
हुंडई की सहयोगी कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स द्वारा विकसित ‘एटलस’ रोबोट को CES 2025 में दिखाया गया था। इसके बाद कर्मचारियों में नौकरी जाने की आशंका बढ़ गई है।
यूनियन का आरोप है कि कंपनी उत्पादन लागत घटाने के लिए रोबोटों का इस्तेमाल करना चाहती है और इससे रोजगार पर असर पड़ सकता है।
हुंडई 2028 तक अमेरिका में रोबोट फैक्ट्री लगाने की योजना बना रही है। साथ ही वहां वाहन उत्पादन को 5 लाख यूनिट तक बढ़ाने का लक्ष्य है।
यूनियन का कहना है कि विदेशी उत्पादन बढ़ने से कोरिया के घरेलू संयंत्र प्रभावित हो रहे हैं और पहले ही कम उत्पादन की समस्या सामने आ रही है।
टेक्नॉलॉजी की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें