एसी में खत्म हो गई है गैस या बेवकूफ बना रहा सर्विस इंजीनियर, ऐसे करें पता
अमर उजाला
Mon, 2 June 2025
Image Credit : Freepik
कई बार देखने को मिलता है कि एसी की सर्विसिंग के समय सर्विस इंजीनियर कहता है कि एसी की गैस खत्म हो गई है। हालांकि, हकीकत में एसी में गैस खत्म नहीं होती है
Image Credit : Freepik
आपको इस तरह के स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है। हम आपको कुछ संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप एसी में गैस खत्म हुई है या नहीं यह पता कर सकते हैं
Image Credit : Freepik
अगर एसी ठंडी हवा नहीं दे रहा है, तो बड़ी संभावना है कि एसी में से गैस खत्म हो गई है
Image Credit : Freepik
अगर एसी का कंप्रेशर चालू है लेकिन ठंडी हवा नहीं आ रही है तो यह भी बड़ा संकेत है कि एसी में से गैस खत्म हो गई है
Image Credit : Freepik
एसी के आउटडोर यूनिट पर अगर तेल जमा हुआ दिखता है, तो इस बात की बड़ी संभावना है कि आपके एसी में गैस खत्म हो गई है
Image Credit : Freepik
कैसे पता करें किन अस्पतालों में होता है आयुष्मान कार्ड से इलाज?