1 अगस्त से बदलने जा रहे यूपीआई से जुड़े ये जरूरी नियम

अमर उजाला

Thu, 12 June 2025

Image Credit : npci

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन नियमों में बदलाव के बाद दिन में आप केवल 50 बार ही अपने बैंक बैलेंस को यूपीआई एप से चेक कर सकेंगे 

Image Credit : npci

इसके अलावा मोबाइल नंबर से जो बैंक अकाउंट लिंक है उसकी डिटेल 25 बार से ज्यादा नहीं देखी जा सकेगी

Image Credit : Freepik

इसके अलावा ऑटो पेमेंट को लेकर एक और बदलाव होगा 

Image Credit : Freepik

एसआईपी या नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन पेमेंट को आप केवल नॉन पीक ऑवर्स में कर सकेंगे 

Image Credit : Freepik

इसे आप सुबह 10 बजे से पहले कर सकेंगे। वहीं दोपहर में 1 से 5 के बीच और रात के 9:30 बजे के बाद आप इसकी सब्सक्रिप्शन पेमेंट कर सकेंगे

Image Credit : Freepik

कितने बजे बुक कर सकते हैं तत्काल ट्रेन टिकट, नोट कर लें ये टाइमिंग

AdobeStock
Read Now