पावर बैंक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान रिव्यू जरूर पढ़ें ताकि आपको पावर बैंक के बारे में अधिक जानकारी मिल सके और आप एक अच्छा पावर बैंक खरीद सकें पावर बैंक की क्षमता आपके मोबाइल फोन से लगभग ढाई गुना ज्यादा हो सभी कंपनियों की आपस में तुलना करें कि कौन किस कीमत पर क्या दे रहा है पोर्ट का ध्यान रखें कि वो सी टाइप और यूएसबी दोनों है या नहीं पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज मोबाइल के आउटपुट वोल्टेज के बराबर होनी चाहिए यूटिलिटी