रात के समय बिना टिकट सफर कर रहे यात्री को टीटीई ट्रेन से उतार सकता है? ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करना नियमों का उल्लंघन है। हालांकि, इसे सीधे तौर पर अपराध नहीं माना जाता है नियमों के अनुसार टीटीई ऐसे यात्रियों से जुर्माना वसूल सकता है। वहीं ट्रेन अगर रात में किसी छोटे, सुनसान या असुरक्षित स्टेशन... पर रुकती है, तो टीटीई आमतौर पर बिना टिकट सफर कर रहे यात्री को वहां नहीं उतारता है इस तरह के मामलों में टीटीई यात्री से जुर्माना लेकर उसे अगले बड़े और सुरक्षित स्टेशन तक यात्रा की अनुमति दे सकता है वहीं अगर बिना टिकट सफर कर रहा यात्री टीटीई से बदसलूकी करता है तो टीटीई आरपीएफ के जवान को बुला सकता है इसके बाद उस यात्री पर कार्रवाई की जाएगी यूटिलिटी न्यूज