10 हजार रुपये निवेश करके इतने वर्षों में इकट्ठा कर सकते हैं 76 लाख इसमें आपको किसी विशेषज्ञ की मदद लेकर एक अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी बनवानी है एसआईपी बनवाने के बाद उसमें आपको हर महीने 10 हजार रुपये का निवेश पूरे 20 वर्षों तक करना है निवेश करते समय यह उम्मीद करें कि आपको हर साल 10 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता रहे इस स्थिति में आप मैच्योरिटी के समय करीब 76,56,969 रुपये का फंड जुटा सकेंगे म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन आते हैं। इसमें निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें यूटिलिटी न्यूज