गुणवत्ता के इन सवालों से घिरा है बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर, जानें कितनी है इस विमान की कीमत

अमर उजाला

Thu, 12 June 2025

Image Credit : AdobeStock

बोइंग 787-8 बोइंग आधुनिक और तकनीकी रूप से काफी उन्नत विमान है। इसके बावजूद यह अपनी सुरक्षा और मैन्युफैक्चरिंग क्वालिटी को लेकर सवालों से घिरा रहा है 

Image Credit : Freepik

इस विमान में ढीली सीटें, गलत ढंग से लगाए गए पिन, ढीले नट बोल्ट, ईंधन पाइप के क्लैम्प का ढंग से न लगाए जाने आदि को लेकर साल 2019 से...

Image Credit : Adobe Stock

North Charleston फैक्ट्री में खराब गुणवत्ता को लेकर जांच चल रही है। इन खामियों को लेकर कई एयरलाइनंस ने बोइंग की निर्माण गुणवत्ता को लेकर काफी आलोचना की है

Image Credit : Freepik

इसके अलावा इटली की अथॉरिटी दो एयरोस्पेस कंपनियों पर जांच कर रही है, जिन पर यह आरोप है कि...

Image Credit : Adobe Stock

उन्होंने खराब गुणवत्ता के टाइटेनियम और एल्यूमिनियम बोइंग कंपनी को सप्लाई किया था, जिसका उपयोग बोइंग 787 विमानों में किया गया

Image Credit : Freepik

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर की कीमत लगभग 248 मिलियन डॉलर है

Image Credit : Freepik

1 अगस्त से बदलने जा रहे यूपीआई से जुड़े ये जरूरी नियम

npci
Read Now