इन 4 नंबरों से आने वाले कॉल खाली कर सकते हैं आपका खाता!

अमर उजाला

Mon, 19 January 2026

Image Credit : freepik

डिजिटल दौर में जहां मोबाइल और इंटरनेट ने जिंदगी आसान बनाई है, वहीं साइबर ठगी के मामले भी तेजी से बढ़े हैं।

Image Credit : Adobe

आए दिन लोगों के बैंक खाते खाली होने, ओटीपी चोरी होने और फर्जी कॉल के जरिए ठगी की खबरें सामने आ रही हैं

Image Credit : Freepik.com

इसी बीच भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र यानी I4C ने लोगों को एक अहम चेतावनी जारी की है।

Image Credit : Adobe Stock

I4C के मुताबिक कुछ खास अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज साइबर फ्रॉड का संकेत हो सकते हैं।

Image Credit : FREEPIK

इसलिए ऐसे नंबरों की पहचान करना और उनसे दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है।

Image Credit : FREEPIK

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के अनुसार +92, +855, +86 और +880 से शुरू होने वाले नंबरों से आने वाले कॉल या मैसेज अक्सर साइबर ठगी से जुड़े पाए गए हैं। 

Image Credit : FREEPIK

इन नंबरों का इस्तेमाल फर्जी बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर, इन्वेस्टमेंट एजेंट या सरकारी अधिकारी बनकर किया जाता है।

Image Credit : FREEPIK

I4C ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आए कॉल न उठाएं, मैसेज का जवाब न दें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

Image Credit : FREEPIK

किसी दूसरे की जमीन पर करते हैं खेती क्या आप भी ले सकते हैं पीएम किसान योजना का लाभ?

AdobeStock
Read Now