अमर उजाला
Mon, 19 January 2026
डिजिटल दौर में जहां मोबाइल और इंटरनेट ने जिंदगी आसान बनाई है, वहीं साइबर ठगी के मामले भी तेजी से बढ़े हैं।
आए दिन लोगों के बैंक खाते खाली होने, ओटीपी चोरी होने और फर्जी कॉल के जरिए ठगी की खबरें सामने आ रही हैं
इसी बीच भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र यानी I4C ने लोगों को एक अहम चेतावनी जारी की है।
I4C के मुताबिक कुछ खास अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाले कॉल और मैसेज साइबर फ्रॉड का संकेत हो सकते हैं।
इसलिए ऐसे नंबरों की पहचान करना और उनसे दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र के अनुसार +92, +855, +86 और +880 से शुरू होने वाले नंबरों से आने वाले कॉल या मैसेज अक्सर साइबर ठगी से जुड़े पाए गए हैं।
इन नंबरों का इस्तेमाल फर्जी बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर, इन्वेस्टमेंट एजेंट या सरकारी अधिकारी बनकर किया जाता है।
I4C ने लोगों को सलाह दी है कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आए कॉल न उठाएं, मैसेज का जवाब न दें और किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।
किसी दूसरे की जमीन पर करते हैं खेती क्या आप भी ले सकते हैं पीएम किसान योजना का लाभ?