अमर उजाला
Sun, 23 November 2025
आधार कार्ड में कार्डधारक का एड्रेस होता है जिसे आप बदलवा भी सकते हैं
जब लोग किराए से अपने घर में जाते हैं, तो आमतौर पर एड्रेस बदलवाते हैं
या जब लोग एक घर बेचकर दूसरा घर लेते हैं, तब भी लोग आधार में एड्रेस बदलवाते हैं
आपको भी अगर अपने आधार में एड्रेस बदलवाना है, तो आपको इसके लिए कुछ दस्तावेज चाहिए होते हैं
बिजली का बिल, पान का बिल या पासपोर्ट आदि है, तो इसमें से किसी एक दस्तावेज से आधार में एड्रेस बदलवा सकते हैं
आधार कार्डधारकों को जरूर पता होना चाहिए ये हेल्पलाइन नंबर