अच्छे ईयरबड्स खरीदने के लिए ये बातें जानना जरूरी ईयरबड्स की बैटरी जरूर चेक कर लें और जान लें कि ये कितना बैकअप देती हैं अगर बैटरी लाइफ अच्छी नहीं होगी, तो आपके मनोरंजन के बीचे ये रुकावट बनेगी ईयरबड्स खरीदते समय ध्यान रखें कि इनका माइक कैसा है और इसकी साउंड क्वालिटी कैसी है ऐसे ईयरबड्स ही खरीदें, जो आपके कान को आराम दे सकें कुछ ईयरबड्स थोड़ी देर लगाने के बाद ही कान में दर्द करने लगती हैं यूटिलिटी