अमर उजाला
Thu, 29 January 2026
पहाड़ों पर गिरती सफेद बर्फ, ठंडी हवा और खूबसूरत नजारे ट्रिप को यादगार बना देते हैं
इसीलिए लोग ऐसे समय ही पहाड़ों पर घूमने जाते हैं, जब स्नोफॉल होती है
अगर आप स्नोफॉल देखने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ खास चीजें अपने बैग में जरूर रखें।
बर्फबारी में सामान्य जैकेट काफी नहीं होती। थर्मल इनर, वॉटरप्रूफ जैकेट और पैंट आपको ठंड और नमी से बचाते हैं।
बर्फ पर फिसलन आम बात है। ऐसे में स्नो बूट्स या रबर ग्रिप वाले जूते ट्रिप को सुरक्षित बनाते हैं।
अपने साथ खांसी-जुकाम, बुखार और बदन दर्द वाली दवाईयां साथ अवश्य रखें
ये उस वक्त आपके काम आएगा, जब आपका मोबाइल डिस्चार्ज हो और आस-पास लाइट की सुविधा न हो
स्किन ड्राई होकर धीरे-धीरे फटने लगती है, इससे बचने के लिए अच्छा बॉडी लोशन अवश्य साथ रखें
पीएम विश्वकर्मा योजना: किसे नहीं मिलता लाभ? चेक करें आप तो नहीं इसमें