बिजली बिल के नाम पर चल रही यह बड़ी धोखाधड़ी हाल ही में बिजली उपभोक्ताओं को यह चेतावनी दी गई है कि इन दिनों एक खास तरह का फर्जी मैसेज तेजी से सर्कुलेट हो रहा है मैसेज में बिजली मंत्रालय के लेटरहेड पर एक खास तरह का फोन नंबर लिखा हुआ है इसके अलावा इस पर यह भी लिखा गया है कि बिजली उपभोक्ताओं को एक निश्चित समय के भीतर अपने बिल को जमा करना होगा अगर वह ऐसा नहीं करते हैं। इस स्थिति में उनके बिजली को काट दिया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा यह लेटरहेड नकली है इसमें कई तरह की गलतियां हैं। इसके अलावा पीआईबी फैक्ट चेक ने भी इस मैसेज को फर्जी बताया है। आपको भूलकर भी इस तरह के मैसेज के झांसे में नहीं फसना है यूटिलिटी न्यूज