इन आसान तरीकों से कर सकते हैं मिलावटी घी का पता असली और नकली घी की पहचान करना अब बहुत आसान है। यहां कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप मिलावट का पता कर सकते हैं आपको एक चम्मच घी में आयोडीन की दो बूंदें डालनी है अगर घी का रंग नीला हो जाता है तो यह मिलावट का संकेत है आप गिलास में पानी लेकर भी घी में की गई मिलावट का पता कर सकते हैं आपको घी एक गिलास पानी में डालना है। अगर घी ऊपर तैरता है तो वह शुद्ध है, नीचे बैठना मिलावट दर्शाता है शुद्ध देसी घी की महक बहुत तेज और सुखद होती है। यह लंबे समय तक बनी रहती है यूटिलिटी न्यूज