सरकार कैसे एक बार में पूरे शहर का इंटरनेट कर देती है बंद? कई बार कुछ क्षेत्रों में जब संप्रादायिक दंगे, हिंसात्मक झड़पें या राजनीतिक तनाव होता है इस स्थिति में सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए... उस खास इलाके में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर देती है इसमें सरकार मोबाइल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ISP कंपनियों से संपर्क करके उन्हें इंटरनेट बंद करने का आदेश देती है सरकार द्वारा किया गया इंटरनेट शटडाउन कुछ घंटों, दिनों या सप्ताह के लिए भी हो सकता है यूटिलिटी न्यूज