अमर उजाला
Wed, 10 December 2025
अगर आप अकेले हैं तो आपके लिए 150 से 200 लीटर वाला फ्रिज सही रहेगा
दो सदस्यों वाले छोटे परिवार के लिए 200-250 लीटर का फ्रिज अच्छा विकल्प है
यह फ्रिज नियमित घरेलू जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ फल, सब्जियां और डेयरी आइटम को स्टोर करने के लिए भी पर्याप्त स्पेस देता है
इसके अलावा बड़े परिवारों के लिए 300 से 350 लीटर का फ्रिज काफी उपयोगी रहता है
परिवार में 5 या अधिक सदस्य हैं तो 350-500 लीटर या उससे अधिक की क्षमता वाला फ्रिज चुनना चाहिए
आधार सेंटर के लिए अपॉइंटमेंट कैसे लें?