अमर उजाला
Sat, 13 September 2025
अगर आप भी अपने आधार कार्ड में दिए हुए एड्रेस को बदलवाना चाहते हैं तो आप m-Aadhaar एप से ये काम करवा सकते हैं
अगर किसी कारण एप से ये काम नहीं हो रहा तो फिर आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होता है
इसके बाद संबंधित अधिकारी से मिले तो आपके बायोमेट्रिक लेकर आपका सत्यापन करता है और नया एड्रेस सिस्टम में अपडेट करता है
फिर कुछ दिनों के भीतर आपका नया एड्रेस आधार में अपडेट हो जाता है
आधार में इस फॉर्मेट में करवा लें जन्मतिथि, वरना अटक सकते हैं कई काम