आधार कार्ड में एड्रेस कैसे बदलवाएं? यहां जान लें आसान तरीका

अमर उजाला

Sat, 13 September 2025

Image Credit : Adobe Stock

अगर आप भी अपने आधार कार्ड में दिए हुए एड्रेस को बदलवाना चाहते हैं तो आप m-Aadhaar एप से ये काम करवा सकते हैं

Image Credit : Adobe Stock

अगर किसी कारण एप से ये काम नहीं हो रहा तो फिर आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होता है

Image Credit : Adobe Stock
यहां जाकर करेक्शन फॉर्म भरें और इस फॉर्म के साथ दस्तावेज लगाएं
Image Credit : Adobe Stock

इसके बाद संबंधित अधिकारी से मिले तो आपके बायोमेट्रिक लेकर आपका सत्यापन करता है और नया एड्रेस सिस्टम में अपडेट करता है

Image Credit : Adobe Stock

फिर कुछ दिनों के भीतर आपका नया एड्रेस आधार में अपडेट हो जाता है

Image Credit : X/@UIDAI

आधार में इस फॉर्मेट में करवा लें जन्मतिथि, वरना अटक सकते हैं कई काम

X/@UIDAI
Read Now