अमर उजाला
Sat, 27 December 2025
अंडे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक होते हैं, लेकिन क्या आप जो अंडे खा रहे हैं वो असली हैं भी या नहीं?
असली अंडे का छिलका थोड़ा खुरदुरा और अनियमित होता है जबकि...
नकली अंडे का छिलका प्लास्टिक जैसा और चिकना दिखता है...
इसलिए अगर अंडे का खोल ऐसा दिखे तो ये नकली हो सकता है
असली अंडे को उबलाने के बाद भी उसकी बनावट एक समान रहती है
जबकि, नकली अंडा उबालने के बाद वो रबर जैसा दिख सकता है और उसमें कैमिकल की गंध भी आती है
28 दिनों की वैलिडिटी वाला ये है जियो का बेस्ट प्लान