इस तरह पता लगाएं आपका आटा शुद्ध है या मिलावटी आटे में की गई मिलावट का पता आप एक गिलास पानी लेकर कर सकते हैं इसमें आपको एक गिलास पानी लेकर उसमें एक चम्मच आटा डालकर दस सेकेंड के लिए छोड़ देना है अगर आपका आटा शुद्ध हुआ तो वह भारी होने की वजह से गिलास में नीचे जाकर बैठ जाएगा वहीं अगर आटे में मिलावट की गई है तो वह पानी के ऊपर तैरता हुआ दिखाई देगा इस आसान तरीके से आप आटे की शुद्धता की जांच कर सकते हैं यूटिलिटी न्यूज