एलपीजी गैस सिलेंडर पर यहां लिखी होती है उसकी एक्सपायरी डेट गैस सिलेंडर की पट्टियों पर आपने अक्सर B-25, C-24 आदि लिखा देखा होगा। यही उसकी एक्सपायरी डेट है गैस सिलेंडर की पट्टी पर जो A, B, C, D अक्षर लिखे होते हैं वह महीनों को दर्शाते हैं A - जनवरी, फरवरी, मार्च B - अप्रैल, मई, जून C - जुलाई, अगस्त, सितंबर D - अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर वहीं जो इनके आगे अंक लिखे होते हैं वह साल को दर्शाने का काम करते हैं अगर गैस सिलेंडर की पट्टी पर B - 25 लिखा है, तो वह साल 2025 में अप्रैल से जून महीने में एक्सपायर हो जाएगा यूटिलिटी न्यूज