कहीं आपका गैस सिलेंडर तो एक्सपायर नहीं, ऐसे करें पता, नहीं तो हो सकता है हादसा

अमर उजाला

Fri, 2 May 2025

Image Credit : AdobeStock

खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जांचना आपकी सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है
 

Image Credit : AdobeStock

एक्सपायरी डेट सिलेंडर की बॉडी पर नहीं, बल्कि सिलेंडर के ऊपर वाले हिस्से में, वाल्व के पास लगी मेटल की रिंग पर लिखा होता है

 

Image Credit : AdobeStock

यह एक्सपायरी डेट एक कोड के रूप में लिखी होती है, जिसमें एक अक्षर (A, B, C, या D) और उसके बाद दो अंक (जैसे 25, 26, 27) होते हैं
 

Image Credit : AdobeStock

अक्षर साल की तिमाही को दर्शाते हैं, जैसे- 
A = जनवरी से मार्च
B = अप्रैल से जून
C = जुलाई से सितंबर
D = अक्टूबर से दिसंबर
 

Image Credit : AdobeStock

अक्षर के बाद लिखे दो अंक बताते हैं कि सिलेंडर किस साल एक्सपायर होगा
 

Image Credit : Adobe Stock

उदाहरण के लिए, यदि कोड B 25 है, तो इसका मतलब है कि सिलेंडर जून 2025 के अंत तक वैध है
 

Image Credit : Adobe Stock

जानिए किस महीने सरकार किसानों के खाते में भेज सकती है 20वीं किस्त?

Adobe Stock
Read Now