अमर उजाला
Fri, 2 May 2025
खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट जांचना आपकी सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है
एक्सपायरी डेट सिलेंडर की बॉडी पर नहीं, बल्कि सिलेंडर के ऊपर वाले हिस्से में, वाल्व के पास लगी मेटल की रिंग पर लिखा होता है
यह एक्सपायरी डेट एक कोड के रूप में लिखी होती है, जिसमें एक अक्षर (A, B, C, या D) और उसके बाद दो अंक (जैसे 25, 26, 27) होते हैं
अक्षर साल की तिमाही को दर्शाते हैं, जैसे-
A = जनवरी से मार्च
B = अप्रैल से जून
C = जुलाई से सितंबर
D = अक्टूबर से दिसंबर
अक्षर के बाद लिखे दो अंक बताते हैं कि सिलेंडर किस साल एक्सपायर होगा
उदाहरण के लिए, यदि कोड B 25 है, तो इसका मतलब है कि सिलेंडर जून 2025 के अंत तक वैध है
जानिए किस महीने सरकार किसानों के खाते में भेज सकती है 20वीं किस्त?