कहीं आपके रसोई सिलेंडर की गैस खत्म होने वाली तो नहीं? ऐसे करें पता

अमर उजाला

Fri, 21 June 2024

Image Credit : Istock

रसोई गैस सिलेंडर में कितनी गैस बची है इस बारे में आप गीले कपड़े की मदद लेकर पता कर सकते हैं 

Image Credit : Istock

इसमें आपको गीले कपड़े से पूरे सिलेंडर को अच्छे से ढकना है। उसके कुछ मिनटों के बाद गीले कपड़े को सिलेंडर पर से हटा देना है 

Image Credit : Istock

यह करने के बाद सिलेंडर को सूखने के लिए छोड़ दें। कुछ मिनटों के बाद सिलेंडर के जितने हिस्से में गैस नहीं है उतनी जगह सूख जाएगी  

Image Credit : Istock

वहीं सिलेंडर के जितने हिस्से में गैस बची होगी उस हिस्से को सूखने में समय लगेगा वहां कुछ कुछ नमी होगी 

Image Credit : Istock

इस तरीके को अपनाकर आप इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपके रसोई सिलेंडर में कितनी गैस बची है 

Image Credit : Istock

मात्र 7 रुपये की बचत करके इस स्कीम में निवेश करने पर हर महीने मिलेगी पांच हजार की पेंशन

Istock
Read Now