अमर उजाला
Fri, 2 January 2026
सरकार ने अभी पैन-आधार लिंक करवाने की 31 दिसंबर 2025 की डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया है, ऐसे में आपका पैन कार्ड चल रहा है या नहीं?
इसके लिए पहले इस आधिकारिक लिंक incometax.gov.in/iec/foportal पर जाएं
फिर 'Quick Links' वाले सेक्शन में जाकर 'Verify PAN Status' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
अब अपना पैन नंबर, पूरा नाम, जन्मतिथि और अपना मोबाइल नंबर भरें
फिर 'Continue' वाले बटन पर क्लिक करें और अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा
आए हुए ओटीपी को भरें और आप जान पाएंगे कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या इनऑपरेटिव है
यहां 5 हजार रुपये निवेश करके बिटिया की शादी के लिए जुटा सकते हैं 50 लाख का फंड