अमर उजाला
Wed, 24 December 2025
अगर आपका पैन कार्ड 1 अक्तूबर 2025 से पहले बना है, तो आपको अपने आधार-पैन कार्ड को लिंक करवाना होगा?
इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 है इसके बाद पैन-आधार लिंकिंग न करवाने पर 1 जनवरी 2026 से पैन कार्ड निष्क्रिय हो सकता है
आपका पैन-आधार लिंक हुआ है या नहीं, आप ये चेक कर सकते हैं
इसके लिए पहले इस आधिकारिक वेबसाइट
incometax.gov.in/iec
foportal पर जाएं और
'Quick Links' वाले सेक्शन में जाएं
यहां 'Link Aadhaar Status' पर क्लिक करें और अपना पैन-आधार नंबर भरकर 'View Link Aadhaar Status' पर क्लिक करें
इसके बाद आपको पता चल जाता है कि आपका पैन-आधार लिंक हुआ है या नहीं
अस्पताल आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने से करे मना, तो यहां करें शिकायत