ऐसे करें अपना पीएफ बैलेंस चेक

अमर उजाला

Sun, 25 February 2024

Image Credit : Istock

इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ पोर्टल पर विजिट करना है। वेबसाइट ओपन होने के बाद Our Services टैब पर जाना है

Image Credit : Istock

इसके बाद ड्रॉप डाउन मैन्यू में For Employees के विकल्प का चयन करें

Image Credit : Istock

इसके बाद सर्विस कॉलम में मेंबर पासबुक के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा

Image Credit : Istock

यह करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना है

Image Credit : Istock

इसके बाद कैप्चा दर्ज करके लॉगिन करना है। लॉगिन करने के बाद आपको अपनी मेंबर आईडी डालनी होगी। इसके बाद स्क्रीन पर आपका ईपीएफ बैलेंस दिख जाएगा

Image Credit : Istock

इन किसानों की अटक सकती है 16वीं किस्त

istock
Read Now