मिस्ड कॉल करके ऐसे पता कर सकते हैं अपना पीएफ बैलेंस इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको इस नंबर 9966044425 पर कॉल करना है इस नंबर पर कॉल करने के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी कॉल कटने के कुछ सेकेंड के बाद ईपीएफओ की ओर से आपको मैसेज आएगा इस मैसेज में आपके पीएफ खाते में कितने रुपये जमा हैं और आखिरी जमा की जानकारी होगी। मिस्ड कॉल सुविधा के जरिए वही लोग अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर यूएएन UAN से लिंक है और केवाईसी पूरी है यूटिलिटी न्यूज