आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने से मना करे अस्पताल तो यहां करें कॉल

अमर उजाला

Wed, 2 April 2025

Image Credit : freepik

कई बार देखने को मिलता है कि कुछ अस्पताल जो आयुष्मान पैनल में शामिल होते हैं वह मरीज का इलाज आयुष्मान कार्ड पर करने से मना कर देते हैं

Image Credit : freepik

अगर कोई अस्पताल (जो आयुष्मान पैनल में शामिल है) आपको आयुष्मान कार्ड पर इलाज... 

Image Credit : freepik

करने से मना करता है तो इस स्थिति में आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको इस नंबर 14555 पर कॉल करनी है

Image Credit : AdobeStock

इस नंबर पर कॉल करने के बाद पूछी गई सभी डिटेल्स बताकर उस अस्पताल के बारे में बताना है, जहां आपका इलाज करने से मना किया गया है

Image Credit : freepik

आपकी शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच की जाएगी। अगर जांच में बात सच पाई जाती है तो उस अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी

Image Credit : freepik

20वीं किस्त चाहिए, तो आज ही करवा लें ये काम

Adobe Stock
Read Now