एक अच्छा पासवर्ड बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान पासवर्ड बनाते समय न्यूमेरिक डिजिट के साथ उसमें स्पेशल कैरेक्टर्स का भी इस्तेमाल करें इस बात का ध्यान रखें कि पासवर्ड की संख्या 8 अंक या उससे ज्यादा हो पासवर्ड जब बना रहे हों उस दौरान अपनी जन्म तिथि, मोबाइल नंबर या किसी ऐसी संख्या का इस्तेमाल न करें जो पब्लिक स्पेस में है आपको पासवर्ड बनाते समय स्पेशल कैरेक्टर्स के साथ साथ सेंसिटिव लैटर्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए 12345678, Qwerty, Password, 12345 इस तरह के नंबर का इस्तेमाल पासवर्ड बनाते समय भूलकर भी न करें यूटिलिटी न्यूज