स्मार्टफोन के भीगने पर तुरंत करें ये काम नहीं तो हो सकता है खराब
अमर उजाला
Thu, 4 December 2025
Image Credit : FREEPIK
स्मार्टफोन के भीगने की स्थिति में सबसे पहले आपको उसका स्विच ऑफ करना चाहिए। चालू रहने पर इंटर्नल सर्किट में शॉट सर्किट हो सकता है
Image Credit : FREEPIK
इसके बाद उसमें से सिम और मेमोरी कार्ड बाहर निकालें। नेक्स्ट स्टेप पर आपको उसे सूती के कपड़े से अच्छे से साफ करना है
Image Credit : Adobe Stock
यह करने के बाद स्मार्टफोन को किसी एयरटाइट कंटेनर या पॉलीबैग में कच्चे चावल के साथ रखना है। चावल नमी को सोखता है
Image Credit : Adobe Stock
फोन को करीब 24 से 48 घंटे तक इसमें रखें। यह करने से स्मार्टफोन सूख जाएगा। चावल से बाहर निकालने के बाद स्मार्टफोन को ऑन न करें
Image Credit : Adobe Stock
उसे गौर से देखें कहीं से गीला तो नहीं है। स्मार्टफोन के सूखने के बाद ही उसे ऑन करें। अगर फोन इसके बाद भी ऑन नहीं हो रहा है तो उसे सर्विस सेंटर पर ले जाकर दिखाएं
Image Credit : Adobe Stock
यह है एयरटेल का 1 साल की वैलिडिटी वाला बेस्ट प्लान