इन तरीकों से पता कर सकते हैं होटल के कमरे में कहां लगा है हिडन कैमरा होटल के कमरे में एंट्री करते ही सबसे पहले लाइट्स बंद करें और पूरे कमरे का बारीकी से निरीक्षण जरूर करें अपने फोन की टॉर्च जलाकर शीशे, धुएं के अलार्म और कोनों में मारें। अगर कहीं से नीली या लाल रोशनी रिफ्लेक्ट हो रही, तो कैमरा छिपा हो सकता है अलार्म क्लॉक, सेट-टॉप बॉक्स, शो-पीस या दीवार घड़ी जैसे सामान्य दिखने वाले उपकरणों को गहराई से जांचें इन जगहों पर कैमरे के छिपे होने की संभावना ज्यादा होती है कमरे में पूरी तरह अंधेरा कर दें और फोन का कैमरा ऑन करें छिपे कैमरे कई बार इंफ्रारेड लाइट का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन के कैमरे से आप इस बारे में पता कर सकते हैं यूटिलिटी न्यूज