सेटिंग में करें ये बदलाव स्मार्ट टीवी के हैंग होने की समस्या हो सकती है दूर

अमर उजाला

Sun, 28 December 2025

Image Credit : AdobeStock

इसके लिए आपको स्मार्ट टीवी में सेटिंग ओपन करके Apps या Application Manager के ऑप्शन पर क्लिक करना है 

Image Credit : Adobe Stock

यहां आप उन एप्स को Uninstall कर सकते हैं जिनका आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं 

Image Credit : Adobe Stock

ऐसा करने से स्मार्ट टीवी की मेमोरी फ्री होती है और इससे उसकी परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है

Image Credit : Adobe Stock

ओटीटी एप्स जैसे कि YouTube, Netflix और Prime Video में समय के साथ काफी कैश जमा कर लेते हैं

Image Credit : अमर उजाला

आप इन एप्स का कैश क्लियर कर सकते हैं। ऐसा करने से टीवी की स्पीड बढ़ती है और उसके हैंग होने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है

Image Credit : अमर उजाला

ये करने के बाद भी अगर स्मार्ट टीवी हैंग कर रहा है, तो उसे महीने में एक बार Restart जरूर करें। यह टीवी के सिस्टम को रिफ्रेश करता है

Image Credit : अमर उजाला

पीएम किसान योजना: किसानों को कब मिलेगी 22वीं किस्त?

Adobe Stock
Read Now