आपके रूम के लिए कितने टन का एसी है बेस्ट? अगर आपके कमरे का आकार 0 से लेकर 120 वर्ग फीट के बीच है तो आप 1 टन का एसी खरीद सकते हैं वहीं अगर आपके कमरे का साइज 121 से 180 वर्ग फीट है तो 1.5 टन का एसी उपयुक्त है अगर रूम साइज 181 से 250 वर्ग फीट है तो आपको 2 टन का एसी खरीदना चाहिए इसके अलावा अगर आपके कमरे का साइज 250 वर्ग फीट से ज्यादा है तो 2 टन से ज्यादा ड्यूल एसी के साथ जाना उपयुक्त है अगर आपके कमरे का आकार बड़ा है और पैसा बचाने के लिए आप कम टन का एसी ले लेते हैं तो एसी ओवरवर्क करेगा और कूलिंग भी अच्छी नहीं देगा यूटिलिटी न्यूज