अमर उजाला
Thu, 15 January 2026
सर्दियों में रजाई और कंबल हमारी नींद का सबसे अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन अगर इनमें बदबू आने लगे तो नींद और सेहत दोनों पर असर पड़ सकता है।
बदबू आमतौर पर नमी, पसीना, धूल और बैक्टीरिया की वजह से आती है।
यहां हम बताएंगे कुछ आसान और प्रभावी तरीके, जिनकी मदद से आप अपने कंबल और रजाई से आने वाली बदबू को दूर कर सकते हैं
रजाई और कंबल को प्रतिदिन या हफ्ते में कम से कम एक बार धूप में सुखाएं, इससे बदबू दूर होगी
बदबू वाले हिस्से पर बेकिंग सोडा रखकर कम से कम 15–20 मिनट रखें और फिर अच्छी तरह से झाड़ दें
स्टीमर से पसीने बैक्टीरिया मर जाते हैं और गंध कम होती है, इसलिए कंबल पर स्टीमर का इस्तेमाल कर सकते हैं
यदि कंबल वॉशेबल हो तो लिक्विड डिटर्जेंट से इसे धोकर साफ कर लें
अब इन तरीकों को आजमाकर अपने घर के रजाई और कंबल को भी साफ कर लें
पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त बजट-2026 से पहले आ सकती है या बाद में?