शोरूम में नई बाइक खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान शोरूम में नई बाइक खरीदते समय उसकी ऑन-रोड प्राइस की पूरी जानकारी लें, ताकि बाद में कोई छिपा चार्ज न निकले बाइक की मैन्युफैक्चरिंग डेट के बारे में जरूर पता करें, पुराना स्टॉक लेने से परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है बाइक खरीदते समय उसकी टेस्ट राइड लें, इससे बाइक के कम्फर्ट, बैलेंस और इंजन रिस्पॉन्स का सही अंदाजा आपको मिलेगा बाइक के साथ मिलने वाली वारंटी, फ्री सर्विस और एक्सेसरीज के बारे में भी अच्छे से पता करें डिलीवरी से पहले बाइक की फुल PDI (Pre Delivery Inspection) कराना न भूलें ऐसा करने से बाइक में किसी तरह की खराबी होने पर आपको पहले पता चल जाएगा। इस स्थिति में आप दूसरी यूनिट का चयन कर सकते हैं यूटिलिटी न्यूज