नहीं करवाया IRCTC अकाउंट से आधार लिंक, तो इस तरीके से तुरंत करवाएं वरना...

अमर उजाला

Thu, 2 October 2025

Image Credit : Adobe Stock

आज यानी 1 अक्तूबर से भारतीय रेलवे द्वारा टिकट बुकिंग को लेकर एक नया नियम लागू कर दिया गया है

Image Credit : AdobeStock

इस नए नियम के तहत सामान्य ट्रेन टिकटों की बुकिंग खुलने के पहले 15 मिनट सिर्फ वे यात्री टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार कार्ड उनके IRCTC अकाउंट से लिंक है

Image Credit : AdobeStock

ऐसे में अगर आपका ये काम पूरा नहीं है तो तुरंत आधिकारिक IRCTC एप या वेबसाइट पर जाएं

Image Credit : Adobe Stock

  • फिर 'My Account' वाले सेक्शन में जाकर 'Authenticate User' पर क्लिक करें
  • इसके बाद आधार नंबर या 'Virtual Id' भरें

Image Credit : Adobe Stock
फिर 'Verify Details' पर क्लिक करके आए हुए ओटीपी को भर दें जिसके बाद ये लिंक हो जाएंगे
Image Credit : Adobe Stock

जियो के 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे ये शानदार बेनिफिट

FREEPIK
Read Now