अमर उजाला
Fri, 30 January 2026
ट्रेन में यात्री अपने साथ अधिकतम 20 किलोग्राम तक ही घी ले सकते हैं
वो भी घी अच्छे से टिन के डिब्बे में सील होना जरूरी है
ऐसा इसलिए है ताकि घी लीक न हो और यात्रियों के फिसलने या आग लगने का खतरा पैदा न हो, क्योंकि घी तरल पदार्थ है
अगर 20 किलो से अधिक घी ले जाना है तो रेलवे स्टाफ की अनुमति लेनी होगी
बिना अनुमति 20 किलो से अधिक घी ले जाने पर या खुले तौर पर घी ले जाने पर उचित कार्रवाई हो सकती है
जरूरत पड़ने पर आपके ऊपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है
PVC आधार कार्ड चाहिए तो ऐसे बनवा सकते हैं आप, खर्च सिर्फ 75 रुपये