बिना वजह ट्रेन की चेन खींचने पर मिल सकती है ये सजा भारतीय रेलवे के नियमों के अंतर्गत अगर आप बिना किसी वजह या मस्ती मजाक में ट्रेन चेन... की पुलिंग करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है इसके अलावा यात्री को जेल भी हो सकती है। भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 141 यह बताती है कि बिना वजह ट्रेन की चेन खींचना अवैध है अगर कोई यात्री बिना किसी वजह या मस्ती मजाक में ट्रेन की चेन खींचता है तो उसे 1 हजार रुपये का... जुर्माना देना पड़ सकता है या उसे 1 साल की जेल हो सकती है। किसी किसी मामले में जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है यूटिलिटी न्यूज