रेलवे ने चार्ट नियमों में किया ये बदलाव रेलवे ने चार्ट नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है नए नियमों के अंतर्गत सुबह 5:01 से दोपहर 2 बजे के बीच जो भी ट्रेनें चलेंगी, उनका चार्ट एक दिन पहले रात 8 बजे तैयार हो जाएगा अगर आपकी ट्रेन सुबह 6 बजे, 10 बजे या 1 बजे की है... इस स्थिति में आपको आपकी सीट की स्थिति एक रात पहले पता चल जाएगी वहीं दोपहर 2:01 से लेकर रात 11:59 पर चलने वाली ट्रेनों का चार्ट रेलवे उनके प्रस्थान करने से 10 घंटे पहले तैयार करेगा इसके अलावा अगर कोई ट्रेन रात 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच चलती है तो इस स्थिति में भी रेलवे उसका चार्ट प्रस्थान करने से 10 घंटे पहले तैयार करेगा यूटिलिटी न्यूज