अमर उजाला
Wed, 14 January 2026
आप अगर ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं तो आपको कुछ बातों का पता होना जरूरी हो जाता है
जैसे:- बिना टिक यात्रा करने पर जुर्माना लग सकता है
मिडिल बर्थ हर वक्त नहीं खोल सकते, इसका तय समय है
किसी की रिजर्व सीट पर आप जबरदस्ती नहीं बैठ सकते
रात के समय मोबाइल पर तेज आवाज में या स्पीकर बात न करें
आपकी वजह से किसी दूसरे यात्री को तकलीफ न हो
किस रेलवे स्टेशन पर है देश का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म?