ट्रेन में शराब पीकर यात्रा करने वाले सावधान! वरना हो सकती है जेल

अमर उजाला

Mon, 20 October 2025

Image Credit : AdobeStock

कभी गलती से भी ट्रेन में शराब पीकर यात्रा न करें

Image Credit : AdobeStock

अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े जाते हैं तो आपके ऊपर उचित कार्रवाई हो सकती है

Image Credit : AdobeStock
शराब पीकर यात्रा करते हैं या शराब पीकर किसी से लड़ते हैं तो रेलवे के अधिनियम की धार 145 के तहत आप पर कार्रवाई हो सकती है
Image Credit : AdobeStock

टिकट जब्त हो सकता है और 6 महीने की जेल भी हो सकती है

Image Credit : AdobeStock

500 रुपये जुर्माना भी देना पड़ सकता है

Image Credit : Adobe Stock

दिवाली पर इस स्कीम में निवेश करके अपने पैसों को कर सकते हैं डबल

Adobe Stock
Read Now