ट्रेन में एक यात्री के क्या होते हैं अधिकार? जान लें सफर में आएंगे काम

अमर उजाला

Thu, 7 August 2025

Image Credit : AdobeStock

अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो आपको अपने कुछ अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए, ताकि आपको सफर के दौरान कोई दिक्कत न हो

Image Credit : AdobeStock

अगर आपके पास किसी सीट का कंफर्म ट्रेन टिकट है, तो टीटीई,कोई पुलिस अधिकारी आदि आपको आपकी सीट से नहीं हटा सकता है

Image Credit : AdobeStock

अगर आपका एसी कोच है और एसी नहीं चल रहा है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं

Image Credit : AdobeStock

शौचालय गंदे होने पर, सीट, कंबल आदि गंदे होने पर आप इन्हें साफ करने की मांग कर सकते हैं

Image Credit : AdobeStock
किसी भी तरह की दिक्कत होने पर आप रेल मदद के हेल्पलाइन नंबर 182 पर कॉल कर सकते हैं या एक्स पर @RailMadad से मदद ले सकते हैं
Image Credit : AdobeStock

एक आधार कार्ड पर आप कितने सिम कार्ड ले सकते हैं?

AdobeStock
Read Now