अमर उजाला
Sun, 23 November 2025
भारतीय ट्रेन में सफर के दौरान आप बिना वजह चेन पुल्लिंग नहीं कर सकते यानी चेन नहीं खींच सकते
भारतीय रेलवे के अधिनियम की धारा 141 में इस बात उल्लेख है कि बिना वजह ट्रेन में चेन खींचना अवैध है
चेन खींचने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना भी लगता है
हालांकि, कई मामलों में 1 हजार रुपये जुर्माना और 1 साल की सजा दोनों साथ में हो सकते हैं
उम्मीद है अब आप जान गए होंगे कि बेवजह ट्रेन में चेन पुल्लिंग क्यों नहीं करनी चाहिए
आधार सेंटर पर जानें से पहले कैसे लें अपॉइंटमेंट?