ट्रेन में बिना टिकट सफर करने पर क्या टीटीई कर सकता है आपके साथ बदतमीजी? अगर आप बिना टिकट या गलत टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर रहे हैं और टीटीई पकड़ लेता है ऐसी स्थिति में टीटीई आपसे तय जुर्माना और किराया वसूल करके वैध टिकट देगा इस दौरान यात्री को टिकट की वैध रसीद देनी होगी। रेलवे नियमों के अनुसार टीटीई इस दौरान यात्री के साथ बदतमीजी नहीं कर सकता है... उसे शालीन व्यवहार करना होगा। वहीं जुर्माना लगाते समय टीटीई को नियम भी समझाना होगा यात्री अगर महिला, वरिष्ठ नागरिक है या कोई बीमार पैसेंजर है तो इस स्थिति में... TTE को विशेष संवेदनशीलता दिखानी होती है यूटिलिटी न्यूज