जनरल कोच में कितने यात्री कर सकते हैं सफर? एक जनरल कोच को औसतन 90 से 100 यात्रियों के सफर करने के लिए डिजाइन किया जाता है हालांकि, हकीकत इससे काफी अलग नजर आती है खासतौर पर त्योहारों, छुट्टियों और बड़े आयोजनों के दौरान जनरल कोच में भीड़ काफी बढ़ जाती है इस दौरान हालात इतने खराब हो जाते हैं कि जनरल कोच में यात्रियों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिलती त्योहारों के समय यात्रियों की संख्या इस कोच में 200 से 250 या उससे भी ज्यादा हो जाती है त्योहारों के समय स्थिति को संभालने के लिए रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों को चलाता है या ट्रेनों में ही अतिरिक्त जनरल कोच को जोड़ता है यूटिलिटी न्यूज