ट्रेन में सफर करते समय खो गया है टिकट तो करें ये काम कई बार ट्रेन में सफर करते समय कुछ यात्रियों का टिकट खो जाता है इस स्थिति में यात्रियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है यात्री के पास अगर ई-टिकट स्मार्टफोन में है तो उसे वह टीटीई को दिखा सकता है इसके अलावा मोबाइल पर टिकट का मैसेज है तो उसे भी दिखाया जा सकता है। मैसेज में पीएनआर डिटेल जरूर होनी चाहिए अगर आपके पास ये नहीं है तो आप टीटीई से मिलकर अपना डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते हैं यूटिलिटी न्यूज