आईआरसीटीसी के साथ घूम आइए नेपाल में ये खूबसूरत जगहें

अमर उजाला

Thu, 12 June 2025

Image Credit : AdobeStock

इस टूर पैकेज का नाम BEST OF NEPAL EX DELHI है। इस टूर का पैकेज कोड NDO04 है 

Image Credit : Adobe Stock

पैकेज के अंतर्गत आपकी यात्रा 5 रातों और 6 दिनों तक कराई जाएगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 जून, 2025 को दिल्ली से हो रही है

Image Credit : Adobe Stock

इस पैकेज के अंतर्गत आपको नेपाल में काठमांडू और पोखरा घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी का यह फ्लाइट टूर पैकेज है

Image Credit : Freepik

इसके अलावा अन्य जगहों पर घुमाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। इस पैकेज में आपको गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी

Image Credit : Adobe Stock

पैकेज में आईआरसीटीसी आपके खाने पीने और ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था करेगा 

Image Credit : Freepik

आधार में अपडेट करवाना है नया एड्रेस, तो ये रहा तरीका

X/@UIDAI
Read Now