आईआरसीटीसी के साथ घूम आइए नेपाल में ये खूबसूरत जगहें इस टूर पैकेज का नाम BEST OF NEPAL EX DELHI है। इस टूर का पैकेज कोड NDO04 है पैकेज के अंतर्गत आपकी यात्रा 5 रातों और 6 दिनों तक कराई जाएगी। इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 जून, 2025 को दिल्ली से हो रही है इस पैकेज के अंतर्गत आपको नेपाल में काठमांडू और पोखरा घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी का यह फ्लाइट टूर पैकेज है इसके अलावा अन्य जगहों पर घुमाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। इस पैकेज में आपको गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी पैकेज में आईआरसीटीसी आपके खाने पीने और ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था करेगा यूटिलिटी न्यूज