श्रीलंका में रामायण यात्रा करा रहा आईआरसीटीसी आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम SRILANKA RAMAYANA YATRA EX KOCHI है इस पैकेज में आपको कोलंबो, कैंडी, नुवारा एलिया में घुमाया जाएगा श्रीलंका रामायण यात्रा टूर पैकेज की शुरुआत 6 सितंबर, 2025 को कोच्चि से हो रही है इस टूर पैकेज में आपके खाने पीने और रुकने के लिए होटल की व्यवस्था की गई है आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। वहीं बाकी जगहों पर आपको घुमाने के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है यूटिलिटी न्यूज