क्रिसमस के मौके पर थाईलैंड घुमाने के लिए आईआरसीटीसी लाया है टूर पैकेज इस पैकेज की शुरुआत 24 दिसंबर, 2025 को लखनऊ से हो रही है लखनऊ से थाईलैंड आपको फ्लाइट से ले जाया जाएगा। वहीं थाईलैंड में आपको बस के माध्यम से घुमाया जाएगा आपकी यात्रा कुल 5 रातों और 6 दिनों तक कराई जाएगी। टूर का पैकेज कोड NLO38 है टूर पैकेज के तहत आपको बैंकॉक और पटाया में घुमाया जाएगा टूर पैकेज में आपके रहने खाने से लेकर हर जरूरी चीजों की व्यवस्था की गई है यूटिलिटी न्यूज